सिकन्दरपुर (बलिया)। शनिवार की सुबह बरवा गांव में लाठी-डंडे से पीटकर गोवर्धन शर्मा की हत्या के बाद सिकंदरपुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने तथा हत्यारोपी के खिलाफ कारवाई करने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवान पाठक आज पूरे फॉर्म में दिखे.
इसे भी पढ़ें – सिर्फ टॉर्च जलाने पर ले ली बुजुर्ग की जान
सबसे बड़ी बात यह कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सिकंदरपुर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी किया जाता रहा. मृतक के शरीर को देखने से यह स्पष्ट हो रहा था कि उसे किसी चीज से पीटा गया है. बावजूद इसके सिकंदरपुर पुलिस का कहना था कि दोनों के परिवार वाले झगड़ा किए थे. गोवर्धन के परिवारवालों व गांव वालों सहित भगवान पाठक अपने पूरे समर्थकों के साथ स्थानीय पुलिस पर सत्ता पक्ष के दबाव में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें – संवरा चट्टी पर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा
घटना की सूचना पर पहुंचे एएसपी रामाज्ञा यादव ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस द्वारा आनाकानी किया जाता रहा. मौके की नजाकत को देखते हुए आखिरकार पुलिस को एफआईआर दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें – मां एलर्ट नहीं होती तो वह बच्ची को लेकर भाग जाती