मानवता प्रेमी छात्राओं को हियुवा ने किया सम्मानित 

​रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के पकवाइनार स्थित  शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पर बीते दिनों दो छात्राओं द्वारा सड़क पर तड़पते पशु के इलाज किए जाने पर सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. छात्रा काजल सिंह, दीप्ति स्वधा राय को सम्मानित करते हुए श्री नाथ बाबा महंत कौशलेंद्र गिरी जी महाराज ने कहा कि दोनों छात्राओं ने घायल पशुओं की सेवा कर परोपकार एवं मानवता का अनुपम  मिशाल पेश किया है. इन छात्राओं के मानवता एवं पशु प्रेम  से  हम सब को सीख लेने की आवश्यकता है. इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सोनी, सनत त्रिपाठी, अतुल सोनी, बृजराज तिवारी, शैलेंद्र यादव,आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’