मंत्री उपेंद्र तिवारी 22 तक दर्जन भर गांवों में लगाएंगे चौपाल

19 व 20 को प्रभारी मंत्री के साथ सरकारी कार्यक्रमों में रहेंगे

बलिया। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी मंगलवार को चंद्रशेखर हाफ मैराथन में मुख्य अतिथि होंगे. वे सुबह 6 बजे पचखोरा में हाफ मैराथन का शुभारंभ करने के बाद 9 बजे स्टेडियम में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. इसके बाद शाम को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 18 अप्रैल को नौरंगा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के साथ संपूर्ण विकास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 19 अप्रैल को 9:30 बजे भृगु आश्रम के पास स्कूल चलो अभियान के बाद 10 बजे एकवारी में व 12 बजे हरपुर जैतपुरा में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनेंगे. इसके बाद 19 अप्रैल को ही दोपहर बाद 3 बजे चितबड़ागांव में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ विद्युत कनेक्शन वितरण कार्यक्रम के बाद एकौनी में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे. 20 अप्रैल को एकौनी में ही प्रभारी मंत्री के साथ सुबह 6 बजे स्व्च्छता से जुड़े कार्यक्रम के बाद 10 बजे बेल्थरा में एक साल नई मिशाल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. दोपहर 2:00 बजे गड़वार मे उज्ज्वला योजना के तहत आयोजित गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. मंत्री श्री तिवारी 21 अप्रैल को 9 बजे थमहनपुरा में, 11 बजे कैथवली में, 12:30 बजे दौलतपुर में, 1:30 बजे कोठिया सिंदुरिया, 4 बजे परसिया व 6 बजे करनई में चौपाल में जनता की समस्या सुनेंगे. 22 अप्रैल को 9 बजे चेरुइया, 11 बजे पटसार व 1 बजे नसीरपुर में चौपाल लगाएंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE