बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आजम खान का पुतला फूका

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सैकड़ों की संख्या में पार्टी के झंडे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त किया.
पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान की बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने टाउन महाविद्यालय चौराहे पर आजम खान का पुतला फूका. इस मौके पर विधायक उपेंद्र तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व विधायक भगवान पाठक, प्रमिला गुप्ता, राजेश गुप्ता, माया शंकर राय, राजेश सिंह और टुनटुन उपाध्याय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’