बांसडीह में बाबा साहब की जयन्ती पर सपा बसपा ने किया मंच साझा

बांसडीह(बलिया)। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर बांसडीह अंबेडकर संस्थान पर मनाई गई. जिसमें सपा व बसपा के लोगों ने एक साथ मंच साझा किया व बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद गाजे बाजे के साथ जुलूस बाँसडीह चौराहे होते हुए ब्लॉक तहसील सहित पूरे नगर का भ्रमण किया. उसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन अम्बेडकर संस्थान पर ही किया गया. जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से विचार रखते हुए संविधान का पालन करना ही इस जयन्ती की सार्थकता बताया. गोष्ठी में पूर्व प्रचार्य बिजयी राम, सपा विधानसभा बांसडीह अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पवन तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, राकेश तिवारी “छोटे”,मंगनी राम, सुरेंद्र निसाद, दीवान राम, रविन्द्र सिंह, लव कुमार सिंह, श्यामबिहारी, बीरबल राजभर, राजेश राम,सुरेंद्र राम,रविन्द्र राम आदि रहे.

तहसील परिसर में भी मनाई गई जयन्ती
बाबा साहब भीम राव रामजी अम्बेडकर की जयंती बांसडीह तहसील परिसर में भी मनाई गई. उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया व तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया. उप जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब का योगदान यह देश कभी भुला नहीं सकता. उन्होंने अल्प पूंजी में पढ़ाई करके देश को एक नई दिशा देने का काम किया. उनके विचारों और उनके कथन से हमें अनुसरण करना चाहिए.

अभाविप ने असहाय बच्चों में पुस्तक वितरित कर मनाई जयन्ती

इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मान्यवर कांशीराम आवास पर जाकर गरीब व असहाय बच्चों को पुस्तक सामग्री भेट की. सोनू सिंह, सूर्या, संजय वर्मा, मनीष जायसवाल, अभिनव सिंह आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर किया मल्यार्पण, मलीन बस्ती में भोजन किया

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 127 वी जयंती पर भाजपा के कार्यकर्ता भी अम्बेडकर संस्थान पहुँच कर बाबा साहब के मूर्ति पर मालार्पण किया. मलिन बस्ती में जाकर भोजन ग्रहण किया. जिसमें भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डा डीके शुक्ला, दिलीप गुप्ता, पूनम गुप्ता, दीपू पांडेय, कन्हैया प्रसाद रंजना सिंह आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE