बलिया : स्कूल में शिक्षा का अच्छा माहौल, स्वच्छता और पत्रावलियों का सुव्यवस्थित रख-रखाव देख निरीक्षण को निकले बेसिक शिक्षाधिकारी गदगद हो गए. यह नजारा मुरलीछपरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथनिक विद्यालय भोजापुर का है.
इसे भी पढ़ें-लम्बित प्रार्थना पत्रों को तेजी से निस्तारण के निर्देश
बुधवार को जब बीएसए डॉ.राकेश,¨सह निरीक्षण के दौरान वहां पहुंचकर चकित रह गए. प्रधानाध्यापक तरूण दूबे के कार्यो की सराहना करते हुए बीएसए ने उन्हें दो हजार रुपये का नगद इनाम भी दिया.
इसे भी पढ़ें- विनोद राय की पत्नी को सरकार ने दी नौकरी
बीएसए ने उत्कृष्ट विद्यालय के दर्जनों बच्चों से सवाल भी पूछे जिसका जबाब बच्चों ने बेबाकी से दिया. बीएसए ने बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं से किसी प्रकार की समस्या के बाबत जानकारी ली. बीएसए ने माना कि यह विद्यालय काफी अच्छा है.
इसे भी पढ़ें- मस्तिष्क ज्वर रोकथाम के प्रभावी उपाय करने के निर्देश
यहां के शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने पूर्ण मनोयोग से बच्चों को संवारा है. इन सभी विद्यालयों में बिजली का वाय¨रग कार्य और कीचेनशेड बिना किसी सरकारी सहायता को बनवाया गया है. ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स बैरिया ने इस विद्यालय को पंखा उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- रबी से पहले हो किसानों शत प्रतिशत पंजीकरण
इस विद्यालय को एबीआरसी राजेश ओझा ने गोद लिया है. बीएसए डॉ.राकेश सह ने बताया कि प्रधानाध्यापक तरूण दूबे को जल्द ही विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- बलिया की इस बेटी से ‘थर्राया’ रानी का झांसी