परीक्षा ड्यूटी से इंकार पर चार अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्रवाई

बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से इंकार करने पर बीएसए संतोष कुमार राय ने एक प्रधानाध्यापिका समेत चार अध्यापिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है. बीएसए ने सम्बन्धित बीईओ को निर्देश दिया है कि उक्त अध्यापिकाओं की सेवा पुस्तिका में दर्ज कर तीन दिन में अवलोकन करायें. वहीं, अध्यापिकाओं को सात फरवरी से सम्बंधित परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
दुबहर शिक्षा क्षेत्र के प्रावि छाता नं. दो की प्रधानाध्यापिका सरस्वती देवी, उप्रावि रूपउपुर की सअ ज्ञांती यादव व प्रतिभा सिंह तथा प्रावि पिपरपाती नं. दो की सअ नीलम सिंह की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी थी, लेकिन आज सम्बंधित केन्द्र पर नहीं पहुंची. इस पर बीएसए ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE