सिकंदरपुर(बलिया)। ब्लाक संसाधन केंद्र नवानगर के सभागार में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान परिचय के क्रम में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विभाग में आने से पहले उन्होंने भारतीय वायु सेना में 20 वर्षों तक सेवा दिया है. जिसके संस्कार शिक्षा विभाग में भी बल प्रदान करते हैं. कार्य को व्यवस्थित तथा अनुशासित ढंग से करना तथा कराना उनके प्रमुख कर्तव्य है.
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा बीआरसी के समस्त एबीआरसी, शिक्षा क्षेत्र नवानगर के बीआरसी समन्वयक एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे.