नगरा में पीएचसी के पास बना सामुदायिक शौचालय शोपीस ही रह गया

आम लोगों की सुविधा के लिए लाखों के सरकारी खर्च से शौचालय तो बना दिया गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से इस पर ताला ही लगा है
नगरा,बलिया.

नगरा ब्लॉक परिसर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय के सामने एवं पीएचसी के पूर्व की तरफ नवनिर्मित टू सीटर सामुदायिक शौचालय अनुपयोगी होकर शो-पीस बना हुआ है. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत जब गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू हुआ,उस समय सबसे पहले ब्लाक परिसर में 2.40 लाख रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया.

लाखों का खर्च करके इसका निर्माण तो करा दिया गया लेकिन उसके बाद इसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया. कुछ ही दिनों में इस शौचालय में पानी के लिए लगाए गए नल आदि चोर खोल कर ले गए. इसके बाद से शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई. निर्माण के बाद से ही शौचालय में ताला लटका हुआ है. इसकी चाबी किसके पास है यह तक बताने के लिए कोई तैयार नहीं है.

इस सामुदायिक शौचालय के बंद रहने से ब्लॉक पर आने वाले नागरिकों व ब्लाक कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार में एक दशक पहले निर्मित सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, ऐसे में बाजार में आने वाले लोग भी परेशान रहते हैं. ब्लॉक और अस्पताल पर आने वाले लोगो का कहना है कि अगर ब्लाक पर निर्मित शौचालय को आम लोगों के लिए खोल दिए जाए तो बाजार से लेकर ब्लाक पर आने वाले नागरिकों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी और साफ-सफाई भी सुऩिश्चित हो पाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’