धर्मनाथ बने उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बलिया इकाई के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव गुरूवार को कुंवर सिंह इंटर कालेज में सम्पन्न हो गया. बहुमत के आधार पर धर्मनाथ सिंह को मतगणना के बाद जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 351 डेलीगेट को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, परंतु 341 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के बाद धर्मनाथ सिंह को सर्वाधिक 180 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी राघवेन्द्र सिंह को 90 तथा अरविंद राय को मात्र 69 ही मत मिले. चुनाव परिणाम घोषित होते ही शिक्षकों ने धर्मनाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को फूलमालाओं से लाद दिया. सभी ने जमकर जयकारे भी लगाये.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’