


किया सवाल, कैसे कराएं गांवों में विकास कार्य
बलिया। प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकी पांडेय के नेतृत्व में प्रधानों ने जिलाधिकारी से मिलकर लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी सूची पर आपत्ति दर्ज करायी. प्रधानों ने जिलाधिकारी को बताया कि नये सत्र में पीडब्लूडी ने सामग्री क्रय करने के लिए जो मूल्य बनायी है व पूर्णतया अव्यवहारिक है, और इस रेट से बने प्राक्कलन से कार्य कराना संभव नहीं है. जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव के अनुसार बाजार में सीमेन्ट का मूल्य 360 से 410 रूपया पैकेट तक है. पीडब्लूडी ने इसके लिए 240 से 260 रूपये तक का ही मूल्य निर्धारित किया है. अब अधिकारीगण ही बतायें और उन्हें 240 भुगतान हो तो इस स्थिति में ग्रामसभा में कार्य कैसे सम्पादित करा पाना संभव होगा ?
मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने बताया कि पीडब्लूडी के अधिकारियों ने कार्यदायी संस्थाओं को बेकार साबित करने के लिए सामग्रियों का बाजार मूल्य से कम मूल्य निर्धारित करने का षड़यंत्र किया है. इसके विरूद्ध जनपद के प्रधान संघर्ष करेंगे. जिलाधिकारी से मिलने वालों में रणजीत मिश्रा, घनश्याम पाडेय, रणविजय राय, राजनारायण उपाध्याय, संजय राजभर, गुडडू राजभर, लल्ल्न यादव, कृपाशंकर तिवारी, मदन सिंह, हरेराम राय, श्रीराम तिवारी बब्लू, अखिलेश चौबे आदि रहे.
