बलिया लाइव टीम
गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रजदेपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात नहाते समय आठ साल का मासूम कुएं में फिसल कर जा गिरा. बताया जाता है कि वह तराबी पढ़ने की तैयारी कर रहा था. नसीम के कुंए में गिरने की जानकारी होते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. हालांकि पानी गहरा होने की वजह से स्थानीय लोग बच्चे को कुएं से निकाल पाने में सफल नहीं हो पाए.
एनडीआरएफ की कोशिश भी बच्चे को नहीं बचा पाई
थक हार कर इस बाबत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. घटना की जानकारी होने पर डीएम ने मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भेजा. एनडीआरएफ के गोताखोर नसीम की तलाश में कुएं में छलांग तो लगाए, लेकिन आक्सीजन खत्म हो जाने की वजह से राहत कार्य बाधित हो गया. एनडीआरएफ इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र पांडेय वाराणसी जाकर ऑक्सीजन ले कर आए और फिर कवायद शुरू हुई. अथक प्रयास के बाद रविवार की दोपहर बच्चे का शव निकाला जा सका. घटना की वजह से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.