अशासकीय सहायता प्राप्त इंका के प्रबंधक लामबन्द, शिक्षक नियुक्ति के अधिकार के लिए जाएंगे कोर्ट

बांसडीह(बलिया)। जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधकों की बैठक बांसडीह इंटर कॉलेज बांसडीह में हुई. जिसमें जनपद के इंटर कॉलेजों के प्रबंधकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष व इंटर कॉलेज बांसडीह के प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि आज सभी विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. हम लोगों को शासन से यह अधिकार प्राप्त होना चाहिए कि हम लोग शिक्षकों की नियुक्ति कर सकें. इसके लिए सर्वसम्मति से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की बात कहा.

उन्होंने कहा कि हम लोगों को एकजुट रहकर के कोई भी लड़ाई लड़नी होगी. संगठन में शक्ति होती है, और जब संगठन मजबूत रहेगा तो हम लोगों की मांग मानी भी जाएगी, और सुनी जाएगी.

मझौली इंटर कॉलेज के प्रबंधक के साथ जिला जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अराजक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई. बैठक में उपस्थित प्रबंधकों में अशोक पाठक, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, मुन्ना जी, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, यतेन्द्र बहादुर सिंह, बिनोद सिंह, दीपक सिंह, उमाशंकर सिंह आदि लोगो ने भाग लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’