दलपतपुर (बलिया)। राधिका विलास विद्या मन्दिर में चकिया में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को अभिभावक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे. पूरी तरह विद्यालय के गणवेश में सजे सजाए छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्रबंधक रविशंकर सिंह द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, झण्डा गान, स्वागतगान व ईश वंदना तथा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए. उसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का दौर. जिसमें नृत्य, गीत, भाषण व नाटक प्रमुख रहे.
विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं द्वारा गरीबी व सूदखोर का कहर, भ्रष्टाचार तथा राम मंदिर निर्माण का सियासी रंग व नक्सली घटनाओं पर आधारित नाटकों की अभिभावकों व उपस्थित लोगों ने खूब प्रशंसा की.
http://https://youtu.be/fl8OExIwyT4
दोपहर बाद तक रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा.
http://https://youtu.be/HZJQqajuUgs
इस अवसर पर
प्रेमशंकर सिंह, बच्चा सिंह, विद्यालय परिवार के रामायण जी, राकेश यादव, कमलेश सिंह, राजाधन यादव, आशा पाल, आजाद सिंह, निर्मल कुमार, मनीष मिश्रा, प्रिंस सिंह,प्रमोद वर्मा, संजीव पांडेय, दिव्या सिंह , संजीत सिंह आदि मौजूद रहे. समस्त आगन्तुकों का स्वागत प्रधानाचार्य विनोद वर्मा तथा आभार ज्ञापन डायरेक्टर भाष्कर सिंह ने किया.