जियाउद्दीन रिजवी ने गिनाईं उपलब्धियां

पन्दह (बलिया)। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने चुनावी दौरे में विधानसभा  क्षेत्र के बभनौली एकईल, बभनौली,  मुजही, टडवा, खैरा आदि गांव का दौरा करते हुए गौरा गांव में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश को चौमुखी विकास की तरफ ले जाने का काम किया है.

उन्होंने जनता से अपील किया कि एक बार पुनः प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौपने  का काम करें, जिससे कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर के विकास के लिए उन्होंने जितना काम किया है, आजादी के बाद कोई भी ऐसा काम किसी विधायक द्वारा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा की सिकन्दरपुर के लिये मुख्यमंत्री दवारा करोड़ों रुपये की लागत से  खरीद दरौली  घाट पर पक्के पुल के निर्माण को ऐतिहासिक कार्य है. साथ ही स्पोर्ट्स कालेज पूर की स्थापना के लिए भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इस दौरान डॉ.मदन रॉय, अनंत मिश्रा, रामजी यादव, भीष्म यादव,  रामायण यादव, सुभाष यादव, मुन्ना यादव, बृजेश सिंह,  हीरमन यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’