सपा के जिला प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर लगाया बलिया की अनदेखी का आरोप
बलिया. प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट को लेकर विपक्षी दलों खासकर सपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने कहा कि वैसे तो पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बजट में कुछ भी नहीं है लेकिन बलिया को और भी अधिक निराशा हुई है. यह बजट जिले के लिए शून्य है.
कान्हजी प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि 2017 तक सपा सरकार के दौरान प्रदेश सरकार के खजाने का मुंह बलिया की तरफ रहता था. उसे मोड़कर दूसरी तरफ कर दिया गया है. उद्योग शून्य जिला को इस बार भी कुछ नहीं मिला. न तो सड़क और न ही किसी बड़े संस्थान की घोषणा हुई है. कान्हजी ने कहा कि भाजपा सरकार में बलिया की अनदेखी यहां के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हैं.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट