
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय डाक बंगले पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया. कार्यकर्ताओ ने पौधों को जीवन की अनमोल धरोहर बताया. घोसी लोक सभा के कोआर्डिनेटर मसूद आलम अंसारी ने कहा कि देश के लिये इंदिरा जी ने जो बलिदान दिया है. उसे जल्दी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से वृक्षों की महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौध लगाने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर सूर्यकांत यादव, गुड्डू प्रधान, अमरनाथ, छट्ठू कनौजिया, प्रेम मशीह, राजकुमार, रमिज हसन आदि उपस्थित रहे.