बलिया शहीद पार्क में तिरंगा के नाम पर हस्ताक्षर करने उमड़ पड़े युवा

बैरिया(बलिया)। निकटवर्ती रानीगंज बाजार में व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह के संयोजकत्व में बलिया शहीद पार्क में सबसे बड़ा तिरंगा स्थापित करने के क्रम में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि देश का सम्मान हमारे जीवन का सबसे बडा उद्देश्य है. अगर देश भक्ति नही तो फिर पशु और इंसान मे फर्क नही रह जाएगा. इस अभियान को लेकर चल रहे युवा रिपुंजय रमण पाठक के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए इस मे जो भी उनसे सहयोग अपेक्षित होगा देने को कहा.

अभियान के संयोजक रिपुंजय रमण पाठक ने बलिया के आध्यात्मिक, क्रान्तिकारी व सामाजिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने जनपद के सम्मान के लिए आगामी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बलिया चौक स्थित शहीद पार्क में 211 फिट का तिरंगा फहराने के अभियान के बारे मे समर्थन व सहयोग की अपील की. यह भी बताया कि हस्ताक्षर अभियान अन्तर्गत तीन लाख से अधिक लोगों ने अब तक हस्ताक्षर कर हमारे मनोबल को बढाया है.

विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद रानीगंज बाजार के व्यापारी, छात्र, छात्रनेता, युवा आदि हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किया व अभियान चलाने वाले दल को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर दिनेश सिंह कलहंस, राम बहादुर यादव, पंकज पाण्डेय, टिंकू चौबे, राहुल मिश्र, अनन्त पाण्डेय,अरविंद त्रिपाठी, आनन्द, डब्लू सिंह, नितेश सिंह, दुर्गविजय सिंह झलन, निखिल उपाध्याय, मणि सिंह, रवि सिंह, ऋषभ, सन्तोष सिंह, मंगल सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह, रवि मौर्य आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह व संचालन अजय सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’