​पीपरापुल के पास बस से गिर कर युवक घायल,गम्भीर 

बलिया। चितबड़ागाँव थाना अंतर्गत पीपरापुल के पास सोमवार की सुबह एक युवक बस से गिरकर घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. 

बताया जाता है कि गाजीपुर जनपद के मुर्की खुर्द निवासी प्रभुनाथ किसी कार्य से बलिया गया हुआ था.  वह उत्तर प्रदेश परिवहन की बस में सवार होकर गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद जा रहा था. इसी दौरान फाटक के पास खड़ा प्रभुनाथ  (36) पुत्र महिमा शंकर बस से नीचे गिर पड़ा. इस हादसे में उसके सिर में काफी चोट आई है. सिर से काफी मात्रा में खून बहने लगा. आनन-फानन मे आसपास के लोगों उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’