बांसडीह /मनियर. नोएडा से अपने गांव लौट रहे एक युवक की रोडवेज बस में ही मौत हो गई. युवक रोजगार की तलाश में एक माह पूर्व नोएडा गया था ताकि घर का खर्च चल सके लेकिन सारे सपने चकनाचूर हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार पंकज पासवान (32 वर्ष) पुत्र रमाशंकर पासवान निवासी सरवार ककरघट्टी थाना मनियर जनपद बलिया करीब एक माह पूर्व प्राइवेट नौकरी करने नोएडा गया था. वहां किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहा था. इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई. वहां से वह रोडवेज बस पकड़कर शुक्रवार को अपने गांव के लिए चला था.
शनिवार की सुबह 6:00 बजे उसने परिजनों को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है. रास्ते में ही रसड़ा के पास बस में उसकी मौत हो गई. पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया.
उसकी पॉकेट से मिले आईडी के आधार पर उसकी पहचान मनियर थाना क्षेत्र के पंकज पासवान निवासी सरवार ककरघट्टी के रूप में हुई. पुलिस ने मनियर थाने के माध्यम से युवक के घर सूचना दी. परिजन पोस्टमार्टम हाउस बलिया पहुंचे और वहां से शव को लेकर गांव पहुंचे .
शव आते ही युवक की मां चंद्रावती देवी, पत्नी सीमा पासवान का रो-रो कर बुरा हाल है. एकलौता पुत्र आर्यन (2 वर्ष) कभी मां को तो कभी दादी को तो कभी पापा के शव को देखता रहा.
(मनियर से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)