रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कामतैला गांव में सोमवार की सुबह करेन्ट के जद में आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मुकेश राम 25 वर्ष पुत्र भगवान राम घर में पंखा का तार ठीक करते समय विद्युत करेन्ट की जद में आ गया. घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक मुकेश बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन फानन परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया.