सहतवार (बलिया)। सहतवार बिसौली मार्ग पर खोरौली गांव के मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब दो बाइकों की टक्कर हो गई. इसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गांव वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला.
मनियर निवासी रामजी उपाध्याय (40) पुत्र स्व दिवाकर उपाध्याय वार्ड नं. 3 निवासी अपने मुहल्ले के रहने वाले अशोक गोड़ (35) पुत्र सीता गोड़ के साथ किसी कार्यवश बाइक से रिश्तेदारी में सहतवार थाना क्षेत्र के बरियारपुर में आए थे. वहां से लौटकर सहतवार की तरफ आ रहे थे, तभी तेज गति से विपरीत दिशा में जा रही बाइक ने खोरौली गांव के पास स्थित मंदिर के समीप टक्कर मार दी. इस हादसे में वे असंतुलित होकर गिर गए. चेहरे पर गंभीर चोट आने से वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिए. वहां तड़प रहे घायल अशोक को गांव वालों ने इलाज के लिए बलिया हास्पिटल पहुंचाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के पास पड़े थैले को खोला तो उसमें 9,735 रुपये नकद व अन्य कागजात पड़े थे. ग्रामीणों का कहना है कि दूसरा बाइक सवार घटना की स्थिति देख तुरंत भाग खड़ा हुआ.
बलिया/बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट
- इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए शुभम को मार डाला
- हाईटेंशन तार ने ली मां-बेटे की जान, तीसरा भी झुलसा
- शादीशुदा प्रेमी युगल यमुना में कूदे, दोनों की मौत
- इलाहाबाद में पुलिस मुख्यालय के सामने ठेकेदार को गोलियों से भूना
- नेपाल में पकड़े गए भारत के पांच पुलिस वाले
- सहतवार बिसौली मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में गई युवक की जान
- सिकंदरपुर के लोगों को अब रुलाने लगी है बिजली
- सीएचसी रसड़ा में डॉक्टर पर हमला, डॉक्टरों में उबाल, ओपीडी ठप
- चिरैया मोड़ के पास ट्रक व डम्फर में टक्कर, तीन घायल
- कोरंटाडीह में हादसे में गई युवक की जान, जलालपुर में पलटा ट्रक
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में