अज्ञात वाहन के चपेट में आये युवक की मौत

​रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग स्थित नीबू चट्टी के समीप रविवार की सायं अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. चिलकहर डुमरी निवासी दीपक सिंह 35 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह बाइक से बनारस जा रहे थे, क़ि सरदासपुर  गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से गम्भीर रूप से घायल हो  गया. वाहन धक्का मारने के बाद भाग निकला. सड़क पर घायल पड़े युवक को आस पास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा चिकित्सकों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’