सरायभारती में सर्प दंश से युवक की मौत

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के  सरायभारती गांव मे लघुशंका करते समय एक युवक को  रविवार की रात्रि सर्प ने डंस लिया. परिजन उसे अमवा के सती माई के यहां ले गए, जहा हालत ठीक न होने पर उसे अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पटना निवासी  गुड्डू राम (40) पुत्र स्व. कांता राम किसी काम से मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के ठैचा गांव साइकिल से गया था. रात में वहां से लौटते वक्त सरायभारती गांव के पास साइकिल से उतरकर लघुशंका करने लगा. इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर  आसपास के लोगों ने उसके घर सूचना दिया. परिजनों द्वारा  झाड़ फूंक एवम इलाज भी गुड्डू को बचा न सके. मौत खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’