बिजली का करंट लगने से युवक की हुई मौत

सांकेतिक चित्र

सोहांव, बलिया. सोहांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करनपुरा में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. आधी रात को हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया.


करनपुरा गांव निवासी मुन्ना यादव (38) पुत्र राजपति यादव बुधवार की रात घर में सोया था. रात करीब दो बजे बिजली आने पर मुन्ना ने पंखे का प्लग लगाने की कोशिश की। इसी समय वह करंट की जद में आ गया, जिससे उसकी जान चली गयी.


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है. दो छोटे लड़के और एक छोटी बच्ची के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. परिवार में कमाने वाला व्यक्ति वही था.

(सोहांव से हरेराम राय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’