घाघरा नदी में नहाते समय युवक की डूबकर मौत

बैरिया: घाघरा नदी की बाढ़ में नहाते समय एक 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर पानी से डेढ़ घंटे बाद शव निकाला और उसे सोनबरसा अस्पताल ले आए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिसिझुआ गांव निवासी जितेंद्र यादव (21)अपने मित्रों के साथ अधिसिधुआ गांव के सामने पुराने रेलवे लाइन के पास घाघरा की बाढ़ के पानी में नहा रहा था. अचानक वह गहरे खड्ड में चला गया और बाढ़ के पानी में डूब गया.

स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर डेढ़ घंटे बाद शव को निकाला. इस मौके पर लेखपाल यादव और चांद दियर पुलिस चौकी का एक सिपाही होमगार्ड के साथ पहुंचा था.

समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाना था. युवक की इसी साल गर्मी में शादी हुई थी.

( तस्वीर प्रतीकात्मक है.)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’