युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता का जोरदार स्वागत

बलिया। भारतीय युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश युवा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता जनेन्द्र पाण्डेय मिन्टू एवं अखिल  भारतीय कांग्रेस  कमेटी के राष्ट्रीय सचिव  राना गोस्वामी  का कांग्रेस भवन पर जोरदार  स्वागत किया गया.

राष्ट्रीय सचिव राना गोस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कि गई नोटबंदी से परेशानी झेल  रहे किसान, मजदूर , आम नागरिक आने वाले  चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह तोड़ जवाब देंगे. जिन  जुमलों के बल पर केन्द्र मे  मोदी जी की सरकार बनी, उसकी पोल पुरी तरह से खुल चुकी है. इस अवसर पर प्रतुल ओझा,  सागर सिंह, पवन तिवारी, रूपेश चौबे, सौरभ  पाण्डेय, पीयुष  पाण्डेय, मुकेश कुमार सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल हुए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE