जाम में पकड़ा गया चोरी के बाइक के साथ युवक

Youth caught in jam with stolen bike
जाम में पकड़ा गया चोरी के बाइक के साथ युवक

रसड़ा (बलिया).क्षेत्र के जाम रोड स्थित महराजपुर मोड़ के समीप सोमवार की भोर में लगभग पौने चार बजे पुलिस ने एक युवक को कट्टे एवम कारतूस के साथ चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा.

एस आई अमरजीत यादव अपने हमराहियों संग चक्रमण कर रहे थे कि महाराजपुर मोड़ के समीप बाइक के साथ एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. तलाशी के दौरान युवक के पास एक कट्टा एवम एक जिंदा कारतूस मिला. पुछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम चंदन पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र नाथ पाण्डेय निवासी नसरथपुर रसड़ा बताया.

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास मिली बाइक चोरी की है. गिरफ्तार करने वाली टीम में अशोक कुमार त्रिभुवन नारायण रहे.

रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’