युवा बोले, हफ्ते भर में सड़क पुनर्निर्माण नहीं शुरू हुआ तो ‘हम’ शुरू हो जाएंगे

बैरिया (बलिया)। बैरिया सुरेमनपुर शहीद स्मारक मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर युवाओं ने बृहस्पतिवार को बैरिया तहसील पर जाकर जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार मिश्री सिह चौहान के हाथों ज्ञापन सौंपा.

पत्रक में यह जिक्र किया गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से विधायकजी बार बार यह जानकारी देते रहे हैं कि इस मार्ग के निर्माण के लिये लगभग ग्यारह करोड रुपये आ गए हैं. टेन्डर भरा गया है. टेन्डर फाइनल होते ही निर्माण दस पन्द्रह दिन में शुरू हो जायेगा. डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत गया. मार्ग का काम शुरू ही नहीं हुआ. युवाओं ने एक सप्ताह के अन्दर कार्य शुरू नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है. पत्रक देने वालों मे पंकज उपाध्याय निखिल, दुर्गविजय सिह झलन, संस्कार सिह, अमित सिंह, भोलू सिह, हरीश पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिह, बबलू मिश्र, शैलेश सिह चन्देल, धीरज सिंह सहित काफी संख्या में युवा थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’