युवक ने जहर खाकर दे दिया जान, चाची ने खुद को किया आग के हवाले

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थानाक्षेत्र के कामसीपुर गांव में मंगलवार की अपरान्ह सदमे में आकर एक महिला स्वयं को आग के हवाले कर दी. बाद में मौके पर चीख पुकार को सुन ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये, उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति काफी गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना दे सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

इधर इसी परिवार में एक युवक के भी विषाक्त पदार्थ के सेवन से मरने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी. मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है. घटना के सम्बंध में बताते है कि गांव के एक छोर पर कसबिन जाति का एक परिवार काफी दिनों से रहता है. इसी परिवार के वीरेंद्र का 17 वर्षीय पुत्र बब्लू किसी बात को लेकर सोमवार की रात विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसकी मंगलवार को किसी प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी.

ग्रामीणों की मानें तो इसी सदमे में आकर उसकी चाची बब्ली (25) पत्नी विजेंद्र ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल गिराकर स्वयं को आग के हवाले कर ली. पुलिस कामसीपुर पहुंच उक्त युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी. बताते है कि घर के पुरुष सदस्य बाहर रहते है, जबकि ये दोनों गांव पर ही रहते थे. बहरहाल इसे लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’