सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए संकल्पित हो युवा – शशिकांत

दुबहर (बलिया)।  नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में शनिवार को नेहरू युवा क्लब अखार की देख रेख में कौमी एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना  सप्ताह का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा के प्रांगण में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक निहाल सिंह एवं समाजसेवी शशिकांत चतुर्वेदी ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया.

गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक निहाल सिंह ने कहा कि युवा राष्ट्र के कर्णधार हैं. आज युवाओं को संप्रदायवाद , जातिवाद एवं धर्मवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचने की आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं को सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है. इस दौरान नेहरू युवा मंडल अखार के अध्यक्ष नसीम वारसी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. अध्यक्षता केके  पाठक एवं संचालन नितेश कुमार पाठक ने किया. इस मौके पर हरे कृष्ण पाठक, मुकेश यादव, शमीम वारसी, बबलू वर्मा, गुप्तेश्वर पाठक, सुशील ठाकुर, अख्तर अली, गुप्तेश्वर प्रसाद, त्रिलोकी राय आदि मौजूद  रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’