रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ मठ के प्रांगण में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचा कर लोगो को जागरूक करने की रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है. जिसको आम जनमानस द्वारा जानकारी न होने के कारण उन योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर लोगो को जागरूक करे.
कहा की 30 मई को 10 बजे से नाथ मठ से योगी रथ एवं पदयात्रा निकाली जायेगी. जो नगर सहित ग्रामीण अंचलों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक करेगी. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पुस्तक भी वितरित किया जायेगा. बैठक में मऊ जनपद के जिला संयोजक अजय सिंह, सनत कुमार त्रिपाठी, पंकज सिंह टुनटुन, अविनाश सोनी, मंगल सिंह, सत्या सिंह, राजकुमार चौरसिया, अतुल सोनी, पवन सिंह, अमरजीत वर्मा, सुनील राजभर, धर्मेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन वेद प्रकाश सिंह रिंकू ने किया.