


निकाय चुनाव को लेकर बलिया में दहाड़े योगी आदित्यनाथ
बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को बलिया के भृगु क्षेत्र में दहाड़े और विपक्षियों पर जमकर बरसे. सीएम बोले, पहले अपराधी सिर उठाकर चलते थे और अब जनता सिर उठाकर चल रही है.
मुख्यमंत्री सतीश चंद्र कॉलेज के मैदान में जनपद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
सीएम बोले की बलिया ने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर लिया था. योगी आदित्यनाथ ने बलिया में कहा कि ये जिला तो हमेशा से आगे रहा है. यहां आजादी भी देश से पहले मिल गई थी.

बलिया में सीएम ने कहा कि आज ये जिला विकास की राह पर है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कानून व्यवस्था प्रदेश की बड़ी परेशानी थी. हर ओर माफिया सक्रिय थे, आज ये सब माफिया जेल में हैं.
“देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन बलिया ने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर लिया था”. बलिया के ये तेवर हमेशा से रहे हैं.
सीएम ने कहा कि बलिया के विकास को शरारत के तहत बाधित करने का प्रयास किया गया. बलिया के लोगों को अपनी निर्भीकता और क्रांतिकारी विचारों के कारण इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

आज बलिया अपनी कीमत ब्याज सहित वसूली कर रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान दर्जनों बार प्रधानमंत्री का नाम लिया और उनके द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन को विकास का कारण बताया. सीएम ने प्रदेश में चल रही विकास योजना विशेष रूप से नगरीय विकास के लिए योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया.
मुख्यमंत्री के संबोधन से पूर्व सांसद बिरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजाद अंसारी, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि नेताओं ने संबोधित किया.