


बलिया. मौसम विभाग की तरफ से बलिया में आज यानी 18 जून को लू चलने की संभावना जताने के साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया था – और उसी के आधार पर जिला प्रशासन ने लोगों से बच कर रहने की अपील की है.
जिला प्रशासन की तरफ से पूरे बलिया के लोगों को दिन के 10 बजे से लेकर तीन बजे तक घरों में भी रहने की सलाह दी गयी है.
प्रशासन ने जिले के सभी चिकित्सा केंद्रों को निर्देश दिया है कि वे लोगों को जागरूक करने के साथ साथ लू के प्रकोप से बचाव के उपायों के बारे में बतायें.

चिकित्सा विभाग को जिला प्रशासन की तरफ से लू से पीड़ित लोगों के इलाज और बाकी जरूरी इंतजाम के निर्देश भी पहले ही दिये जा चुके हैं.
अपर जिलाधिकारी (वि / रा) देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मौसम विज्ञान विभाग के येलो अलर्ट को ध्यान में रखते हुए अतिसंवेदनशील समूहों… जैसे बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और श्रमिकों को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपायों या लू की स्थिति में क्या करें या क्या न करें जैसी चीजें बताने और समझाने की हर स्तर पर कोशिश की जा रही है.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट