विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता

गाजीपुर। समर्पण संस्थाा शास्त्री नगर द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कालेज गाजीपुर के ग्राउंड में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय रहें. कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर सैदपुर के प्रबंध निदेशक डा. मुकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व गुब्बारा उड़ाकर किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, मेंढ़क, बोरा, मुंगफली दौड़ तथा बाल फेंकना आदि प्रमुख थे. विजेताओं में रविप्रकाश, सिब्बू यादव को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि समर्पण संस्था के सं‍रक्षिका सविता सिंह का मैं धन्यवाद देता हूं कि जो दिव्यांग होते हुए भी आप ने जिले का मान बढ़ाया है. एक दर्द वाला व्यक्ति ही दर्द का एहसास कर सकता है और दर्द की पहचान कर सकता है. इस मौके पर डॉ. अशोक सिंह खेल प्रशिक्षक, रजा हुसैन, सुमित अग्रवाल, अनस जमाल, संतोष वर्मा, संजय वर्मा, अमित अग्रहरी, सुभाष अग्रहरी, राजेश गुप्ता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखबिर एग्रो के जीएम तनवीर के द्वारा किया गया. कोच की भूमिका अशोक यादव तथा संचालन अमरनाथ गुप्ता ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’