- एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में निकाला साइकिल मार्च
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व साइकिल दिवस
जौनपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 3 जून शनिवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा परिसर में साइकिल रैली निकाली गई. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने परिसर में साइकिल रैली का आयोजन किया.
इसमें कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.इस अवसर पर विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.राज बहादुर यादव ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस मनाने का निर्देश भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिया गया है.
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ राजबहादुर, पूर्व समन्वयक प्रो.राकेश कुमार यादव, कुलपति के निजी सचिव डॉ.लक्ष्मी प्रसाद मौर्य विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव, डॉ. श्याम कन्हैया,डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ.सुदर्शन एवम श्री ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
- डॉ सुनील कुमार की रिपोर्ट