![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)| स्थानीय सन फ्लावर पब्लिक स्कूल सहज योग आज का महायोग के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जनपदों समेत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र आदि राज्यों से जिज्ञासु एवं सहजयोगियों ने सहभागिता की. जिसमें आध्यात्मिक उन्नति, मानसिक शांति, ध्यान एवं मेडिटेशन जैसे विषयों पर पंडित पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा बताए गये विधियों का अभ्यास कराया गया.
कार्यक्रम में पटना से रविकान्त उपाध्याय, भभुआ से रामा कान्त झा, हाजीपुर से नन्द किशोर, आरा से रवि रंजन, मैनपुरी से राहुलजी, इलाहाबाद से जया श्रीवास्तव ने बहुत ही रोचक तरीके से इस पर विस्तृत प्रकाश डाला. 18 जून को श्री नाथ बाबा मठ के प्रांगण में कुंडली जागरण के लिए एक भव्य जन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. जिसमें तीन सौ लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में यूबी सिंह, जितेंद्र यादव, सुनील राय, अरुण सिंह, आत्मा नन्द सिंह एवं भगवती प्रसाद सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा.