विधायक व उनके समर्थकों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना

​बलिया। जिला प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कार्यालय जीराबस्ती में बैरिया विधायक व उनके समर्थको की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वन विभाग के जनपद के सभी कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना दिया. इस धरना मे जनपद के अन्य लगभग सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों उपस्थित होकर समर्थन दिये। धरना से पूर्व एक बैठक कर कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि जबतक बैरिया में वन दरोगा संतोष कुमार की पिटाई करने वाले विधायक व उनके समर्थको की पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नही होती आन्दोलन जारी रहेगा. कर्मचारियो का कहना था कि विधायक के इस रवैये से कर्मचारियों में खौफ की स्थिति बनी हुई है. यदि जिला प्रशासन हम कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही विधायक व उनके लोगों कि गिरफ्तारी नही करती  तो अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चित काल के लिये धरना पर बैठ जायेंगे. वक्ता कर्मचारियों ने विधायक पर भ्रष्टाचार मे संलिप्तता के कई गम्भीर आरोप लगाए और बालू माफियाओं का राह आसान बनाने के लिये ऐसी घटना को अंजाम देना बताए. विधायक व उनके समर्थको के खिलाफ इस लडाई में वन विभाग कर्मचारियों को अन्य कर्मचारी संगठनो का समर्थन भी मिलने लगा है. इस अवसर पर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ के मन्त्री अनिल श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संघ के बलवंत सिंह, अविनाश उपाध्याय, चन्द्रशेखर यादव सहित सैकड़ो कर्मचारी रहे. अध्यक्षता फडरेशन आफ फारेस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष लल्लन सिंह व संचालन जिला मंत्री छोटेलाल सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’