क्षेत्र पंचायत की बैठक में बनी 7.5 करोड़ की कार्य योजना

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र पंचायत नवानगर की बैठक गुरुवार को डवाकरा हाल में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कुल करीब 7 करोड़ 50 लाख की कार्ययोजना का प्रस्ताव सदस्यों ने पास किया. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सहायत कार्यक्रम, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि पर चर्चा की गयी. इस दौरान बीडीओ पीएन त्रिपाठी, कर्यक्रम अधिकारी सुमित सिंह, श्रवण कुमार सिंह, विश्राम यादव, अनन्त मिश्र, गुड्डू सिंह, रजनीश राय, रवि यादव, रंजीत राय, दिग्विजय सिंह, इरशाद अहमद, अनिल कुमार पांडेय, अनिल वर्मा, नागेंद्र यादव, रामू चौहान आदि थे. अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सुधा यादव व संचालन वरिष्ठ लेखाकार माजिद अली खां ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE