तीसरे दिन भी जारी रहा कोषागार कर्मियों का कार्य बहिष्कार

बलिया : कोषागार कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी 3 बजे से कार्य बहिष्कार कर दफ्तर गेट पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार ने कोषागर में 33 वर्ष से लागू 80:20 की व्यवस्था समाप्त कर कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है.

महामंत्री दिनेश कुमार शुक्ल ने कहा यह आंदोलन पूरे प्रदेश के 78 कोषागारों में एक साथ जारी है. उपाध्यक्ष फखरे आलम ने बताया कि 19 सितंबर तक सरकार निर्णय नहीं लेती है, तो 20 से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर सकते हैं.

धरना-प्रदर्शन में कोषागार के मुख्य रोकड़िया अरुण वर्मा और रोकड़िया रामचन्द्र जी ,कोषाध्यक्ष अतुल तिवारी, धर्मनाथ गोस्वामी, उमाशंकर गुप्ता, राधामोहन गुप्ता, सुरेश प्रसाद, दिलीप कुमार, अजीत श्रीवास्तव सहित कोषागार कर्मी मोजूद थे।
गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने कोषागार कर्मियो के आंदोलन को समर्थन देने का आश्वासन दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’