महिला संग गाली गलौच, पुलिस ने किया चालान

बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव में पड़ोसी के घर ईंट पत्थर फेंकने, गाली गलौच व धमकी देने के मामले मे दोकटी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 151 के तहत चालान कर दिया है. कर्णछपरा उत्तर टोला निवासिनी सुभद्रा सिंह पत्नी त्रिभुवन सिंह का आरोप था कि उसके पति कोलकाता मे नौकरी करते है. मै अकेले आपने मासूम बच्चों के साथ घर रहती हूँ. मामूली बात पर पड़ोसी दरवाजे पर चढ कर गाली गलौच करने लगे, धमकी दिए. जिसकी शिकायत दोकटी थाने पर की. दोकटी पुलिस आकर पुलिस पड़ोसी कृष्णा सिंह पुत्र लल्लन सिंह को थाने ले गयी. पुलिस के जाते ही पड़ोसी फिर दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौच धमकी देने लगे. महिला की शिकायत सुनने के बाद दोकटी थानेदार ने दूसरे पक्ष को कड़ी चेतावनी देते हुए कृष्णा सिंह को 151 धारा अन्तर्गत चालान न्यायालय कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE