महिलाओं के उग्र प्रदर्शन से प्रशासन की बोलती बंद

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के लगभग पचास महिलाएं पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन देने एडीएम बच्चा लाल मौर्या के कोर्ट पहुंचीं. महिलाओं की अगवाई भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री संध्या पांडेय कर रही थीं. इसके बाद ये महिलाएं उग्र प्रदर्शन करने लगी. उनका आरोप था कि एडीएम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का मारा. महिलाओं में आक्रोश इस कदर था कि न्यायिक कार्य बाधित होने लगा. उन्होंने कुर्सी मेज इधर उधर उठाकर फेंका भी. कोर्ट में हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गईं.

घंटे भर मशक्कत के बाद महिलाओं को बाहर निकाला जा सका

एडीएम बच्चा लाल मौर्य ने आंदोलनकारी महिलाओं के आरोप को बेबुनियाद बताया. हालांकि उन्होंने माफी भी मांगी. मगर आंदोलनकारियों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. थक हार कर पुलिस बुलानी पड़ी. कोतवाली चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो घंटे भर की मशक्कत और कुछेक स्थानीय नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद महिलाएं वहां से बाहर निकाली जा सकी. बताया जाता है कि महिलाएं लाल कार्ड पर राशन वितरण की मांग कर रही थी. संध्या पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में रीता देवी, लक्ष्मीना देवी, शांति देवी, रेनू देवी, सावित्री देवी आदि शामिल थी.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’