चिकित्सा के दौरान महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सा के दौरान ही महिला की मौत. परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा. चिकित्सक पर नशे की हालत में इलाज करने का आरोप. दवा देने के कुछ ही देर बाद रोगी की मौत हो गई. चिकित्सक को सीएमओ के टेलीफोनिक आदेश पर सिकंदरपुर सीएचसी पर तैनाती करने की बात आई सामने. पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में. पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में दी गई तहरीर.

उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह (बुढावर) निवासी दीपक मिश्र पुत्र स्वर्गीय नर्मदेश्वर मिश्र की माता प्रेमा मिश्रा की तबीयत सुबह लगभग 6:00 बजे खराब हो गई. तबीयत खराब होने पर दीपक अपनी मां को इलाज के लिए 6:30 बजे सिकंदरपुर सीएचसी लेकर आए. आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ अंशुल निशांत दुबे नशे की हालत में थे. जब दीपक अपनी मां के इलाज के लिए उनसे कहा तो गाली-गलौज देने लगे और कहे कि सुबह-सुबह ही तुम लोग आ जाते हो. इस पर वहां मौजूद अन्य कर्मचारी के कहने पर डॉ अंशुल निशांत दुबे ने दवा पर्ची पर लिख दिया. जब दवा और इंजेक्शन दीपक लाकर डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने कर्मचारियों से इंजेक्शन लगाने को कहा. इंजेक्शन लगाते ही उनकी मां की तबीयत और बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने तुरंत डॉक्टर अंशुल निशांत दुबे को बताया. इस पर नशे की हालत में खार खाए अंशुल निशांत दुबे उन को मारने के लिए दौड़ा लिया और भद्दी भद्दी गाली देने लगे. यह हो ही रहा था कि दीपक की मां की मौत हो गई. अपनी मां की मौत से दीपक कुछ समझ नहीं पा रहा था बाद में पहुंचे लोगों ने जब चिकित्साधिकारी अजय कुमार तिवारी से बात किया. इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार तिवारी ने बताया है कि सीएमओ के मौखिक आदेश पर ही डॉ अंशुल निशांत दुबे को यहां रखा गया है. परिजन थाने पर पहुंचे हैं. उपस्थित लोग चिकित्सक के शराबी होने व नशे की हालत में आए दिन रोगियों से दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे हैं.
बताते चलें कि डॉ अंशुल निशांत दुबे का विगत 6 माह पहले सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरण हो गया था. अब सवाल ये उठता है कि जिस डॉक्टर का स्थानांतरण यहां से हो चुका है वह पुनः इस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कैसे कर रहा है ? जब इस बारे में सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’