तहसील गेट पर पकड़ी गई चेन स्नेचर गैंग की महिलाएं, सभी पुलिस के हवाले
बलिया. तहसील गेट के पास सोमवार को दोपहर ढाई बजे के आसपास ईरिक्शा में यात्रा के कर रही एक महिला के गले से सोने की चेन खींचने पर हंगामा हुआ.
इस दौरान संदिग्ध महिला को पीड़ित महिला ने ही साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया गया. जिससे हो हल्ला होने पर लोगों की भीड़ लग गई और सभी चार संदिग्ध महिलाएं भीड़ की हत्थे चढ़ गई.
हंगामा के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी संदिग्ध चेन स्नेचर महिलाओं को पुलिस थाना ले गई. बताया जा रहा है कि मालीपुर चट्टी के पास से सवारी को लेकर ई-रिक्शा बेल्थरारोड के लिए चला. जिस पर सवार डंडापार निवासी लीलावती देवी और अवायां गांव निवासी शिला देवी तहसील गेट पर पहुंची ही थी कि ई-रिक्शा पर सवार शीला देवी को अपने गले की सोने की चेन खींचने का एहसास हुआ.
साहस का परिचय देते हुए शीला देवी ने संदिग्ध महिला को दबोच लिया लेकिन उसके गैंग की अन्य महिलाओं ने उसे घेर लिया. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. खींचतान और हो हल्ला में शीला देवी और अन्य महिलाओं को चोटें भी लगी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पहुंचकर सभी संदिग्ध चार महिलाओं को पकड़ लिया और जिससे पूछताछ की कार्रवाई जारी है.