![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गाजीपुर। जखनियां में इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने खुदकुशी के इरादे से दो पुत्रियों समेत एक महिला कूद पड़ी. उसकी दोनों पुत्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
जनपद भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जाही गांव निवासी गीता चौहान का पति संजय चौहान दुबई में रहता है. शनिवार को दोपहर में गीता का झगड़ा सास से हो गया. अपनी सास से कदर वह खफा हुई कि वह अपनी दो पुत्रियों अंशिका (6), अर्पिता (3) को लेकर रात में घर से निकल पड़ी. जखनियां रेलवे स्टेशन के उत्तरी होम सिग्नल के पास वह अप इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने खुदकुशी के इरादे से पुत्रियों समेत कूद पड़ी. उसकी दोनों पुत्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.