चाय बनाते समय महिला झुलसी, गम्भीर

बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासिनी लीलावती देवी पत्नी स्व. रामनारायण पासी उम्र 48 वर्ष शनिवार की देर शाम चाय बनाते समय गैस सिलिंडर से लगी आग में बुरी तरह झुलस गयीं. जिन्हें परिजन अफरा तफरी में 108 नम्बर गाड़ी से सीएचसी सोनबरसा ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया गया कि लीलावती देवी के घर मेहमान आये थे. जिनके लिये वह बैठकर गैस सिलिंडर पर चाय बना रही थी. अचानक गैस के पाईप से आग की लपटें निकलने लगी. जो उसके कपड़ों में लग गई, और साड़ी में आग फैल गयी. वह चिल्लाने लगी. आवाज सुन घर के परिजन इकट्ठा हो गये. आग बुझाकर परिजन उसे सीएचसी सोनबरसा ले गये जँहा उसकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका ईलाज चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’