रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के लखुआ गांव में शुक्रवार की सुबह 10 बजे एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में जल गई. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाए. जहां युवती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
दीपमाला 29 वर्ष पत्नी अशोक कुमार सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई. उसके शोर पर परिजन एवं आसपास के लोग पहुंचते तब तक युवती बुरी तरह झुलस गयी थी. युवती का पति बाहर रहकर नौकरी करता है. उसके छोटे छोटे तीन बच्चे बच्चियां हैं.