घास काट रही महिला की सर्पदंश से मौत

सिकन्दरपुर(बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के चकबहउद्दीन गांव में मंगलवार की सुबह खेत मे घास काट रही महिला को सांप काटने से मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुबास चौहान की पत्नी पानमती देवी 58 वर्ष अपने धान के खेत मे घास काट रही थी कि अचानक उन्हें सांप ने डस लिया. जिससे वह मौके पर अचेत हो गई. बगल में ही उनके पति भी घास काट रहे थे, पत्नी को गिरते देख हल्ला किया. जिससे मौके पर पहुंचे गांव वासियों ने तत्काल उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. मऊ ले जाते समय रतनपुरा के समीप उसकी मौत हो गई .

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’