


बैरिया (बलिया)। दीपावली की साफ सफाई कर रही महिला बिजली के जद में आने से मौत हो गयी है. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरहीं गांव की रविवार के सुबह की है. उक्त गांव निवासिनी ममता देवी 35 वर्ष पत्नी गोबिन्द यादव सुबह दीपावली पर्व की तैयारी के लिए घर की साफ सफाई कर रही थी. उसी दौरान महिला का हाथ बिजली के तार से स्पर्श कर गया. वह बिजली से बचने की कोशिश की लेकिन असफल रही.घर के लोग भी समझ नही सके महिला ने दम तोड़ दिया. जब परिजनों को जानकारी हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के एक पांच वर्ष की लड़की व एक चार वर्ष का लड़का है.गांव के लोग शोक में डूबे हुए है.
