दुबहर, बलिया.थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 31 के अखार-नगवा ढाला स्थित राम-जानकी मंदिर के पास बुधवार को द्रुतगति टेंपो के धक्के से एक महिला की मौत एवं तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा तीन महिलाओं का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.
जानकारी के अनुसार शिवपुर दियर नई बस्ती की भगवत छपरा निवासिनी सरस्वती देवी पत्नी राकेश सिंह खरवार उम्र- लगभग (30 वर्ष), मीना देवी पत्नी लल्लन प्रसाद उम्र- लगभग (45 वर्ष) कुमारी ज्योति पुत्री राजेश सिंह खरवार उम्र- लगभग (17 वर्ष) संध्या देवी पत्नी राजेश सिंह खरवार उम्र- लगभग (40 वर्ष) बेयासी ढाले से दांत का इलाज कराकर अपने घर आ रही थीं. इसी बीच दुबहर की तरफ से बलिया मुख्यालय की तरफ जा रही द्रुतगति टेंपो ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. टेंपो के जोरदार धक्के के कारण तीन महिलाएं बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिरकर चीखने चिल्लाने लगीं तथा एक महिला सरस्वती देवी पत्नी राकेश सिंह खरवार को टेंपो घसीटते हुए 15 से 20 मीटर तक ले गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे दुबहर थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने आस-पास के ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां सरस्वती देवी पत्नी राकेश कुमार सिंह खरवार उम्र- लगभग (30 वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
टेंपो दुर्घटना में घायल मीना देवी पत्नी लल्लन प्रसाद उम्र- लगभग (50 वर्ष), कुमारी ज्योति पुत्री राजेश सिंह खरवार उम्र- लगभग (17 वर्ष), संध्या देवी पत्नी राजेश सिंह खरवार उम्र- लगभग (40 वर्ष) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
इधर सरस्वती देवी के मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. सरस्वती देवी के दो छोटे-छोटे पुत्र हैं जिन्हें यह नहीं मालूम था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन दरवाजे पर भीड़ और परिजनों के चीखने-चिल्लाने के कारण किसी अनहोनी की आभार एवं आशंका से वह भी दहाड़े मार-मार कर रो रहे थे. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा टेंपो एवं टेंपो चालक को पकड़कर दुबहर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.